झुंझुनूं: थाना सदर और एजीटीएफ टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। तीन महीने से फरार चल रहा पांच हजार रुपये का इनामी और टॉप टेन सूची में शामिल आरोपी अशोक कुमार आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार (बाकड़ा) भी बरामद किया है।
खेत में हुआ था प्राणघातक हमला
घटना 24 जून 2025 की है, जब मालसर निवासी 82 वर्षीय बुजुर्ग सुभाषचंद्र बलीवाल अपने खेत पर थे। उनके बेटे संजय ने बीरबल गुर्जर के बेटे अशोक को तारबंदी के नीचे से खेत में घुसते देखा और टोका। इस पर अशोक गाली-गलौज करने लगा और फिर पास में रखा कुल्हाड़े जैसा हथियार उठाकर संजय पर वार कर दिया। हमले में संजय का सिर फट गया और पैर की हड्डी टूट गई। हालत गंभीर होने पर उसे झुंझुनूं के मैट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ऑपरेशन के बाद भी वह बोलने की स्थिति में नहीं था।
घटना के बाद फरार हुआ आरोपी
हमले के बाद अशोक और उसका परिवार घर से अनाज और बर्तन लेकर फरार हो गया। इस वारदात के बाद थाना सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तलाश के लिए तकनीकी और आसूचना टीमों को लगाया गया।
पुलिस टीम की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत के मार्गदर्शन में, वृताधिकारी वीरेंद्र कुमार शर्मा के सुपरविजन में गठित टीम ने खेतड़ी, बबाई और कालोटा क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाकड़ा भी बरामद कर लिया गया।
टीम का योगदान
इस कार्रवाई में थाना सदर और एजीटीएफ टीम ने मिलकर भूमिका निभाई। टीम में मांगीलाल मीणा, सुभाषचंद सिहाग, विक्रम सिंह, सुरेंद्र कुमार, जगदीप और अकींत शामिल रहे। विशेष भूमिका सुरेंद्र कुमार और जगदीप ने निभाई।





