झुंझुनूं: पुलिस ने एक ही दिन में कई मोर्चों पर दिखाई सक्रियता, अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए चार अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई की।
🚔 पहली कार्रवाई: अलसीसर मेले में चैन तोड़ने वाली महिला गिरफ्तार, सोने की चैन बरामद
झुंझुनूं जिले के ग्राम अलसीसर में गोगामेड़ी मेले के दौरान हुई चैन स्नैचिंग की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है।
थाना मलसीसर पुलिस ने मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला आरोपी ममता पत्नी सतीश उर्फ जगदीश (29), निवासी सीथल, थाना गुढ़ागौड़जी को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपी महिला के पास से पीड़िता की चोरी हुई सोने की चैन बरामद कर ली है।
थानाधिकारी विष्णुदत्त के नेतृत्व में बनी टीम ने 18 अगस्त को दर्ज रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ममता मेले में भीड़ का फायदा उठाकर महिलाओं के गले से चैन तोड़ लेती थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी कैमरों की जांच, संदिग्धों की पूछताछ और इलाके में सर्च अभियान चलाया गया।
अंततः आरोपी ममता को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने की चैन बरामद कर ली गई।
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि मेले या भीड़भाड़ वाले आयोजनों में पुलिस की सतर्कता और बढ़ाई जाएगी।
🚔 दूसरी कार्रवाई: सिंघाना पुलिस ने तीन स्थाई और एक गिरफ्तारी वारंटी को पकड़ा
थाना सिंघाना पुलिस ने फरार वारंटियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी सीताराम के नेतृत्व में गठित टीम ने बलबीर निवासी मोई पुरानी, भोलाराम उर्फ भोलू निवासी सांवलोद, ओमप्रकाश निवासी टीकुपुरा और रामचंद्र निवासी भक्तों का मोहल्ला, सिंघाना को उनके ठिकानों से गिरफ्तार किया।
इनमें तीन आरोपी लंबे समय से फरार स्थाई वारंटी थे, जबकि एक पर गिरफ्तारी वारंट जारी था।
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी स्थानीय न्यायालयों से जारी वारंट के बावजूद गिरफ्तारी से बचते फिर रहे थे।
गठित टीम ने इलाके में दबिश देकर चारों को दस्तयाब कर न्यायालय में पेश किया।
🚔 तीसरी कार्रवाई: सिंघाना में अवैध देशी कट्टा और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

थाना सिंघाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक अवैध देशी कट्टा, एक जिंदा और एक खाली कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस ने करन पुत्र सत्यवीर उर्फ लाला, उम्र 23 वर्ष, निवासी सिंघाना को गिरफ्तार किया।
करन ने यह हथियार अपने घर के कमरे की टांड पर छिपा रखा था।
टीम ने तलाशी के दौरान हथियार बरामद किया और आरोपी से जब लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका।
पुलिस ने करन को आर्म्स एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार किया।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी करन पर पूर्व में भी एक मामला दर्ज है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि हथियार की सप्लाई कहां से हुई।
🚔 चौथी कार्रवाई: दो जिंदा कारतूस के साथ विधि से संघर्षरत बालक निरुद्ध
सिंघाना पुलिस ने एक नाबालिग को दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़कर निरुद्ध किया है।
मुखबिर की सूचना पर दबिश देने गई टीम ने आरोपी को भागने की कोशिश करते हुए पकड़ लिया।
उसकी तलाशी में काले पायजामे की जेब से दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।
पुलिस ने बताया कि बालक पहले दर्ज एक मामले में भी फरार चल रहा था।
फिलहाल आरोपी को जुवेनाइल बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया है और कारतूस जप्त किए गए हैं।
📊 पुलिस का एक्शन मोड: अपराधियों पर लगातार शिकंजा
जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने सभी टीमों की सराहना करते हुए कहा कि
झुंझुनूं जिले में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस अभियान लगातार जारी रहेगा।
अवैध हथियारों, फरार वारंटियों और मेले जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर अपराधियों की पहचान कर उन पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।







