Sunday, December 7, 2025
Homeझुन्झुनूझुंझुनूं पुलिस का धरपकड़ अभियान तेज: ट्रांसफार्मर चोरों सहित आबकारी और आर्म्स...

झुंझुनूं पुलिस का धरपकड़ अभियान तेज: ट्रांसफार्मर चोरों सहित आबकारी और आर्म्स एक्ट में वांछित 6 आरोपी गिरफ्तार

झुंझुनूं: पुलिस (Jhunjhunu Police) ने पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में 4 बड़े मामलों में कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गुढागौड़जी थाना पुलिस ने आत्महत्या दुष्प्रेरण (Suicide Abetment) के मामले में लिव-इन रिलेशनशिप से जुड़े आरोपी को पकड़ा है, वहीं सिंघाना थाना पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी (Transformer Theft) करने वाले अंतर-जिला गिरोह के दो सदस्यों को दबोचकर बड़ी सफलता हासिल की है।

गुढागौड़जी थाना: लिव-इन पार्टनर को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाला आरोपी गिरफ्तार

गुढागौड़जी थाना पुलिस ने ग्राम रघुनाथपुरा में तंग व परेशान कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रार्थी मक्खन लाल ने 26 अक्टूबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी भतीजी निकिता कुमारी घर से डेढ़ माह पहले नौकरी का कहकर जयपुर गई थी। बाद में निकिता ने फोन पर सूचना दी थी कि वह रघुनाथपुरा निवासी अशोक कुमार पुत्र गोकुल के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही है। इसके बाद परिवार को निकिता की मौत की सूचना मिली।

वृताधिकारी राजवीर सिंह के सुपरविजन और पुलिस निरीक्षक राममनोहर के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी अशोक कुमार पुत्र गोकुलचंद (29), निवासी रघुनाथपुरा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का पूर्व में कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।

सिंघाना थाना: ट्रांसफार्मर चोरी के अंतर-जिला गिरोह का पर्दाफाश

सिंघाना थाना पुलिस ने ट्रांसफार्मर से तेल व तांबे के कॉइल चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रांसफार्मर चोरों के गैंग का भंडाफोड़ किया है। जेईएन अंकुर धनकड़ की रिपोर्ट पर कई ट्रांसफार्मरों से तेल और कॉइल चोरी होने के मामले दर्ज किए गए थे।

वृताधिकारी नोपाराम भाकर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सीताराम के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी महिपाल उर्फ चुना (पुत्र मोहर सिंह, निवासी चांदोली, जयपुर ग्रामीण) को खेतड़ी से दस्तयाब किया। महिपाल ने अपने साथी रामपाल (पुत्र सोहनलाल, निवासी देवतला, जयपुर ग्रामीण) का नाम बताया, जिसे नसीबपुर नारनौल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर प्राप्त कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने जिले में कई ट्रांसफार्मरों से तेल व कॉइल चोरी करना स्वीकार किया है और अन्य वारदातों के खुलने की संभावना है।

आबकारी व शांतिभंग के मामलों में भी धरपकड़
सिंघाना थाना पुलिस ने वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत दो अन्य महत्वपूर्ण कार्रवाई की है:

आबकारी अधिनियम के प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी रोहिताश पुत्र दलीप सिंह (42), निवासी ढाढोत कलां को गिरफ्तार किया गया। रोहिताश 27 सितंबर 2025 को अवैध देशी शराब बेचते समय पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया था।

आर्म्स एक्ट में पहले चालानशुदा दो अपराधियों नरेन्द्र उर्फ खिल्लू पुत्र महावीर प्रसाद (35) और दीपक पुत्र बजरंगलाल (22), निवासी पुहानियां को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई है।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!