झुंझुनूं: जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने ‘ऑपरेशन क्लीन’ छेड़ रखा है। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में पिछले 24 घंटों में झुंझुनूं पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाइयां करते हुए कई गंभीर मामलों में वांछित अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। क्राइम न्यूज की इस बड़ी कवरेज में नाबालिग से दुष्कर्म, फायरिंग, घर में घुसकर मारपीट, पुलिस पर हमला, दहेज प्रताड़ना के 6 साल पुराने वारंटी से लेकर जुआरियों तक पर शिकंजा कसा गया है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई इन कार्रवाइयों से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।
सूरजगढ़: घर में घुसकर मारपीट और पुलिस पर हमला, दोनों मामलों में आरोपी गिरफ्तार

सूरजगढ़ पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में सफलता हासिल की है। पहले मामले में, 29 सितंबर 2025 को अगवाना कलां निवासी अजय कुमार के घर में घुसकर दिपेन्द्र उर्फ हुड्डा, प्रीतम और उनके साथियों द्वारा जानलेवा हमला करने और लूटपाट करने की घटना हुई थी। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सचिन जाट को घरडु से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, एक अन्य मामले में पिलोद चौकी में सरकारी जीप का शीशा तोड़ने और पुलिसकर्मियों से मारपीट करने के आरोपी भवानी सिंह राजपूत को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना में कांस्टेबल राजेश और सुरेंद्र के साथ हाथापाई की गई थी।
मुकुन्दगढ़: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी सलाखों के पीछे

मुकुन्दगढ़ पुलिस ने महिला सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। एक नाबालिग पीड़िता को बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने के गंभीर मामले में पुलिस ने आरोपी निलेश कुमार सैनी को गिरफ्तार किया है। परिवादी की रिपोर्ट पर भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने तकनीकी और जमीनी आसूचना के आधार पर मालियों की ढाणी दोरासर निवासी निलेश को दबोच लिया।
बबाई: फायरिंग मामले में साल भर से फरार वांछित आरोपी दबोचा

बबाई पुलिस ने करीब एक साल पुराने फायरिंग के मामले में एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। 8 नवंबर 2024 को गाडराटा स्थित पारस माइन्स एंड मिनरल के ऑफिस में घुसकर बदमाशों ने फायरिंग और तोड़फोड़ की थी। इस मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी राकेश स्वामी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। प्रागपुरा निवासी राकेश स्वामी इस वारदात के मुख्य आरोपियों में से एक था।
चिड़ावा: 6 साल से फरार दहेज प्रताड़ना का स्थाई वारंटी हिसार से गिरफ्तार

चिड़ावा पुलिस ने 6 साल से कानून को चकमा दे रहे एक स्थाई वारंटी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। साल 2019 के दहेज प्रताड़ना मामले में अशोक कुमार के खिलाफ कोर्ट ने स्थाई वारंट जारी किया हुआ था। कांस्टेबल अमित सिहाग की विशेष सूचना पर टीम ने हिसार (हरियाणा) में दबिश देकर लाहोरिया चौक निवासी अशोक कुमार को दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ कुर्की वारंट भी जारी था।
बगड़: जुआ खेलते तीन जुआरी रंगे हाथों पकड़े
बगड़ पुलिस ने सामाजिक अपराधों पर नकेल कसते हुए जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने कस्बा बगड़ में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में वार्ड नंबर 11 निवासी शिवप्रकाश खटीक और उमेश बुन्देला तथा वार्ड नंबर 12 निवासी अशोक खटीक शामिल हैं। उनके कब्जे से 2000 रुपये की जुआ राशि और ताश के पत्ते जब्त किए गए हैं।




