झुंझुनूं, 16 मई 2025: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के हाल ही में हुए जिले के दौरे के बाद झुंझुनूं को एक अहम सौगात मिली है। जिले के उदयपुरवाटी और सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में लंबे समय से प्रतीक्षित पेयजल परियोजना को आखिरकार स्वीकृति मिल गई है। जलदाय विभाग के जाईका वित्त पोषित जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट के अंतर्गत लार्सन एंड टुर्बो (एलएंडटी) कंपनी को इस योजना के क्रियान्वयन का कार्य सौंपा गया है।

यह परियोजना 285 गांवों और दो कस्बों को पेयजल उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से तैयार की गई है। इसके लिए कुल 1 हजार 92 करोड़ 22 लाख रुपये की लागत स्वीकृत की गई है, जिसमें 1 हजार 23 करोड़ 72 लाख रुपये निर्माण कार्य और 68 करोड़ रुपये संचालन खर्च शामिल हैं।
जलदाय विभाग ने एलएंडटी को निर्देशित किया है कि दो वर्षों के भीतर कार्य पूर्ण किया जाए। कंपनी को आगामी दो दिनों के भीतर अनुबंध की औपचारिकता पूरी करने को कहा गया है। परियोजना पूर्ण होने के बाद क्षेत्र के हर घर में नल कनेक्शन के माध्यम से पानी पहुंचाया जाएगा।
इस योजना की मांग पिछले करीब 15 वर्षों से की जा रही थी, जो अब साकार होने की ओर बढ़ रही है। योजना के तहत कुंभाराम लिफ्ट नहर का पानी इन दोनों क्षेत्रों में पहुंचाया जाएगा, जिससे हजारों लोगों को स्वच्छ और नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

इस उपलब्धि को लेकर उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी और पूर्व सांसद संतोष अहलावत ने प्रेसवार्ता कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह योजना उदयपुरवाटी और सूरजगढ़ क्षेत्र के विकास में नई गति लाएगी और लंबे समय से चल रहे पेयजल संकट को दूर करने में सहायक होगी।
इस परियोजना को जिले के विकास की दिशा में एक बड़ी पहल के रूप में देखा जा रहा है, जो सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी सुधारों को भी मजबूती प्रदान करेगी।