Saturday, November 15, 2025
Homeझुन्झुनूजैसलमेर घूमने जा रहे थे चिड़ावा के 5 युवक, बीकानेर के रिड़मलसर...

जैसलमेर घूमने जा रहे थे चिड़ावा के 5 युवक, बीकानेर के रिड़मलसर में बोलेरो का हुआ एक्सीडेंट, 3 की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

चिड़ावा, 3 नवम्बर: जोधपुर जिले में भारत माला हाईवे पर रविवार रात हुए एक सड़क हादसे में चिड़ावा के 3 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 1 युवक गम्भीर रूप से घायल हुआ है। हादसा रिड़मलसर के पास रात 8 बजे हुआ था। इस हादसे में जिस बोलेरो गाड़ी से सभी युवक सवार थे, वह भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में 5 युवक सवार थे, जो कि सभी आपस में दोस्त थे और चिड़ावा में अलग-अलग ट्रैवल कंपनियों में काम करते थे।

बताया जा रहा है कि यह हादसा बोलेरो की तेज रफ्तार के कारण हुआ, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा और डिवाइडर से टकरा कर गाड़ी सड़क किनारे पलट गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान में स्लीपर बसों की हड़ताल के चलते छुट्टी मना रहे ट्रैवल कंपनियों में काम करने वाले चिड़ावा के 5 दोस्तों ने जैसलमेर घूमने का प्रोग्राम बनाया था। रविवार दोपहर 2:30 बजे सभी दोस्त चिड़ावा से एक बोलेरो गाड़ी (नंबर RJ 23 UB 0593) से जैसलमेर के लिए रवाना हुए थे।

जोधपुर जिले के रीढ़मलसर क्षेत्र में भारतमाला मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक बोलेरो (RJ 23 UB 0593) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ ।चाडी-चौतीणा-श्रीलक्ष्मणनगर से गुजरने वाले भारत माला एक्सप्रेस वे पर रविवार देर शाम को सियोल बर नगर व चांपासर के बीच अनियंत्रित एसयूवी कार एक्सप्रेस वे के डिवाइडर से टकरा गई। इससे गाड़ी में सवार पांच लोग गंभीर घायल हो गए।

सूचना मिलने पर चाड़ी श्रीलक्ष्मणनगर पुलिस चौकी से कांस्टेबल मुकेश मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घायलों को को एम्बुलेंस से आऊ उप-जिला अस्पताल लाया गया। इस दौरान डाॅक्टरों ने 2 घायलों को मृत घोषित कर दिया और तीन गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया गया।

हादसे में मृतक: झुंझुनू जिले के घरड़ाना कलां निवासी अमित राव पुत्र राजेंद्र राव, चिड़ावा की चौधरी कॉलोनी वार्ड नं. 10 निवासी रोहित नायक पुत्र राधेश्याम नायक और लोहिया स्कूल के पास रहने वाले अक्षय स्वामी पुत्र मामराज की इस हादसे में मौत हो गई।

मृतकों में अक्षय की शादी हाल ही में हुई थी, रोहित के पिता टैक्सी चलाते हैं।

गंभीर घायल: चौधरी कॉलोनी वार्ड नं. 14 निवासी शुभम पुत्र ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज जोधपुर में चल रहा है।

सुरक्षित बचा: झुंझुनू जिले का ही लोयल निवासी अंकित कुमार पुत्र कुरडाराम निवासी लोयल इस हादसे में बाल-बाल बच गया।

हादसे की सूचना मिलने के बाद हर कोई हतप्रभ रह गया। मृतकों के घर पर शोक का माहौल है और परिजनों को संभाल पाना मुश्किल हो रहा है। तीनों मृतकों के शव अभी ओसियां और जोधपुर की मोर्चरी में रखवाये गये हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव चिड़ावा लाए जाएंगे और मंगलवार को सभी का अंतिम संस्कार हो पाएगा।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!