चिड़ावा, 6 जून: झुंझुनूं रोड पर स्थित एमडी स्कूल के पास एक छह वर्षीय बालक दिनभर अकेला घूमता देखा गया। स्थानीय निवासियों ने जब शाम को उसे असहाय अवस्था में पाया तो तुरंत उसके पास पहुंचकर उसे सहारा दिया और पुलिस को सूचना दी। बच्चा अपना नाम सोयल बता रहा है तथा अपने पिता का नाम जितेन्द्र और माता का नाम हेमा बता रहा है। बातचीत के दौरान उसने यह भी बताया कि वह मध्यप्रदेश से है।

स्थानीय लोगों और पुलिस द्वारा काफी प्रयास के बावजूद अब तक उसके परिजनों का पता नहीं चल पाया है। चिड़ावा पुलिस फिलहाल बालक की देखरेख कर रही है और उसके परिवार तक उसे सुरक्षित पहुंचाने के प्रयास में जुटी है।
अगर किसी व्यक्ति को इस बालक या उसके परिजनों के बारे में कोई जानकारी हो तो वह चिड़ावा पुलिस थाने के नंबर 01596-220064 या समाचार झुंझुनूं 24 के हेल्पलाइन नंबर 9309399977 पर संपर्क कर सहायता प्रदान कर सकता है।

इस मासूम को उसके परिजनों से मिलाने के लिए समाज के सहयोग की आवश्यकता है ताकि वह शीघ्र सुरक्षित अपने घर पहुंच सके।