चिड़ावा (झुंझुनूं), 14 मई 2025: नगरपालिका द्वारा मानसून से पूर्व नालों की सफाई के तहत चलाए जा रहे अभियान को देर रात उस समय रोकना पड़ा, जब झुंझुनूं रोड स्थित मास्टर हजारीलाल राजकीय महाविद्यालय के पास सफाई कार्य के दौरान एक निर्माण को हटाया गया और इस पर विवाद खड़ा हो गया।
जानकारी के अनुसार, नगरपालिका की टीम जब नाले की सफाई के लिए पहुंची तो वहां एक निर्माण बाधा बना हुआ था। सफाई के लिए उसे हटाने की कार्यवाही की गई, लेकिन इससे स्थानीय लोगों में नाराजगी फैल गई। विशेष रूप से पूर्व पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश बसवाला ने बिना पूर्व सूचना के निर्माण हटाए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति की संपत्ति या निर्माण को हटाने से पहले उसे विधिवत सूचना दी जानी चाहिए, जिससे असमंजस और टकराव की स्थिति न बने।
स्थिति को बिगड़ता देख नगरपालिका ईओ रोहित मील और चौकी प्रभारी बलबीर चावला मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने लोगों को समझाया और शांत कराया। बातचीत के बाद यह तय किया गया कि नाला सफाई कार्य तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया जाएगा और संबंधित दुकानदारों को गुरुवार का दिन निर्माण हटाने के लिए दिया जाएगा।
नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष का ही कितना गैरजिम्मेदाराना रवैया है। पहले तो आप नालियों के ऊपर अतिक्रमण करके निर्माण करते हो और फिर आपको उसे हटाने के लिए पहले से सूचना भी चाहिए। वाह क्या बात है। अतिक्रमण को हटाने की सूचना का ये मतलब कि आपको पता नहीं था कि आपने अतिक्रमण किया है।