चिड़ावा: कस्बे में मंगलवार देर रात एक सड़क दुर्घटना के बाद घायल अवस्था में पड़े युवक को नायब तहसीलदार बलवीर कुलहरी ने तत्परता दिखाते हुए अस्पताल पहुंचवाया। हादसा रात करीब डेढ़ बजे सूरजगढ़ तिराहे के समीप बाइपास रोड पर हुआ, जहां नायब तहसीलदार बलवीर कुलहरी वाहन से गुजर रहे थे। उसी दौरान देसी ठाठ होटल के पास सड़क पर एक युवक लहूलुहान हालत में पड़ा मिला, जो बाइक स्लिप होने के कारण घायल हुआ था।
घायल की पहचान सूरजगढ़ वार्ड संख्या 20 निवासी 26 वर्षीय संदीप पुत्र मदन सिंह के रूप में हुई है। उसे घायल अवस्था में देख कुलहरी ने तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी। सूचना मिलते ही चालक बंटी नूनिया और ईएमटी अंकित निर्मल मौके पर पहुंचे और घायल को चिड़ावा उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
अस्पताल में चिकित्सक जेपी धायल और वार्ड बॉय कर्मवीर श्योराण द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। नायब तहसीलदार कुलहरी स्वयं घायल के साथ अस्पताल पहुंचे और उपचार के दौरान मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने चिड़ावा पुलिस को भी सूचना दी, जिस पर चौकी प्रभारी बलबीर चावला अस्पताल पहुंचे।
घटना की जानकारी घायल संदीप के परिजनों को भी दी गई। परिजनों के पहुंचने तक नायब तहसीलदार अस्पताल में मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने उनकी तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की।