चिड़ावा: शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे चिड़ावा-मंड्रेला रोड पर खुडिया-बदनगढ़ बस स्टैंड के पास एक भीषण सड़क हादसे में एक्सयूवी कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन पलट गए और सड़क पर मलबे का ढेर लग गया। हादसे में कार चालक रिटायर्ड आर्मी पर्सन राजेंद्र (55 वर्ष) निवासी ठीमाऊ गंभीर रूप से घायल हो गया।
तेज रफ्तार में ओवरटेक करते समय हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा तब हुआ जब कार चालक राजेंद्र मंड्रेला से चिड़ावा की ओर आ रहा था, जबकि ट्रक चिड़ावा (दिल्ली) से मंड्रेला होते हुए चुरू की ओर जा रहा था। ट्रक चालक ताराचंद ने बताया कि एक्सयूवी चालक ने दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश की, इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि एक्सयूवी सड़क किनारे लगे खंभे से टकराकर खेत में पलट गई, जिससे खंभा भी टूट गया। वहीं, ट्रक भी सड़क से नीचे उतरकर पलट गया। दोनों वाहनों के टायर तक उखड़ गए।
घायल को एंबुलेंस चालक ने पहुंचाया अस्पताल
हादसे के तुरंत बाद मौके से गुजर रहे निजी एंबुलेंस चालक महेश ने बिना देर किए घायल राजेंद्र को चिड़ावा उपजिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टर भानु प्रकाश भास्कर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर उन्हें झुंझुनूं रेफर किया। परिजनों की सहमति से घायल को बाद में जयपुर ले जाया गया।
दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त, सड़क पर लगा जाम
हादसे के बाद एक्सयूवी और ट्रक दोनों ही बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। टक्कर के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर वाहनों को किनारे लगाने में मदद की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।





