चिड़ावा: गर्मी के मौसम को देखते हुए बेसहारा पशु-पक्षियों के लिए जल और आहार की व्यवस्था की गई है। यह सेवा कार्य वरिष्ठ पार्षद योगेन्द्र कटेवा के नेतृत्व में भूतनाथ मंदिर परिसर, जलदाय विभाग कार्यालय और मुक्ति धाम क्षेत्र में संपन्न हुआ।
इस दौरान पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए और चुग्गा घर भी स्थापित किए गए। साथ ही पशुओं के लिए पानी पीने हेतु कई स्थानों पर खेल (जलपात्र) लगाए गए हैं। इन जलपात्रों और चुग्गा घरों में नियमित रूप से पानी और दानों की पूर्ति का जिम्मा पार्षद कटेवा द्वारा स्वयं लिया गया है, जिसके लिए अलग से जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
इस सेवा कार्य में कपिल कटेवा ‘काशी’, अजय कुमार, कीर्ति शर्मा, नवाब खान, बबलू, धर्मेन्द्र कुमार, अभिषेक, हेमंत सुरोलिया, महासिंह, अजय शर्मा, नीलम कटेवा, और कपिल धनखड़ सहित कई अन्य नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और परिंडे लगाए।
इस मौके पर योगेन्द्र कटेवा ने बताया कि यह पहल केवल कुछ स्थानों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि शहर के अन्य इलाकों में भी जल्द ही परिंडे और जलपात्र लगाए जाएंगे ताकि सभी जीव-जंतुओं को राहत मिल सके।