चिड़ावा, 10 जून 2025: इन दिनों भीषण गर्मी से जूझ रहे चिड़ावा के निवासियों को विद्युत विभाग की घोर लापरवाही का सामना करना पड़ रहा है। पंडित गणेश नारायण समाधी स्थल मार्ग पर 11 हजार वोल्ट की लाइन को ऊंचा उठाने और डॉग वायर बदलने के नाम पर मंगलवार को सुबह 10 बजे काटे गए घरेलू कनेक्शन रात 8 बजे तक भी नहीं जोड़े जा सके, जिससे लोग गर्मी और अंधेरे में परेशान रहे।

विद्युत विभाग ने सोमवार को एक संदेश प्रसारित किया था कि मंगलवार को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक इस क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी, ताकि डॉग वायर बदलने का कार्य किया जा सके। मंगलवार को कार्य के दौरान सुबह 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई थी, लेकिन श्री श्याम मंदिर के आसपास के जिन घरों के कनेक्शन वायर पोल से हटाए गए थे, उन्हें वापस नहीं जोड़ा गया।
शाम 7 बजे तक लोग लगातार विद्युत विभाग में फोन करते रहे और बिजली आने का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। लगभग शाम साढ़े सात बजे, विद्युत विभाग की F.R.T. (फर्स्ट रिस्पांस टीम) मौके पर पहुंची। टीम ने जेईएन अरुण बडसीवाल को पावर कट के लिए फोन किया, क्योंकि 11 हजार वोल्ट की लाइन ऊपर से जा रही थी, और बिना पावर कट के काम करना मुश्किल था। आधे घंटे तक जेईएन ने फोन नहीं उठाया, जिसके बाद F.R.T. टीम बिना काम किए ही वापस लौट गई।

समाचार लिखे जाने तक, श्री श्याम मंदिर के पास के वाशिंदे भयंकर गर्मी और अंधेरे में बिजली आने का इंतजार कर रहे थे। इस घटना ने एक बार फिर विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली और उपभोक्ताओं के प्रति उसकी संवेदनहीनता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों में इस लापरवाही को लेकर गहरा रोष व्याप्त है।