चिड़ावा: झुलसा देने वाली गर्मी में जब इंसानों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है, ऐसे में चिड़ावा में पक्षियों के लिए जीवनदायिनी बनकर सामने आया है परिंडा अभियान। शुक्रवार को जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी के चिड़ावा आगमन के दौरान यह नज़ारा देखने को मिला जब उन्होंने श्रीराम परिवार की इस मानवीय पहल में भागीदारी निभाई और खुद अपने हाथों से परिंडा लगाकर पक्षियों के प्रति संवेदनशीलता का परिचय दिया।
श्रीराम परिवार पिछले कुछ समय से चिड़ावा क्षेत्र में गर्मी से बेहाल पक्षियों के लिए जगह-जगह परिंडे लगाने की मुहिम चला रहा है। जब इस अभियान की जानकारी जलदाय मंत्री को दी गई, तो वे खुद को रोक नहीं पाए और तुरंत शामिल हुए। मंत्री चौधरी ने इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे छोटे-छोटे कार्य भी किसी बेजुबान की जान बचा सकते हैं, और समाज को ऐसी सोच को अपनाना चाहिए।
इस अवसर पर चिड़ावा के साथ-साथ जिले भर के कई राजनीतिक और सामाजिक चेहरे भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांभू, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, भाजपा जिलामंत्री राजेश दहिया, वरिष्ठ पत्रकार शंभू पंवार, रामचंद्र शर्मा, ब्रह्मानंद रोहिल्ला, विक्की हर्षवाल जैसे चेहरे शामिल रहे।
श्रीराम परिवार की इस मुहिम को ज़मीन पर उतारने में अहम भूमिका निभा रहे हैं नवीन सोनी, अमित सैनी गोलू, पवन शर्मा नवहाल, अमित चोटियां, राजेश कुमावत, मनीष जांगिड़, विनय सोनी और उनकी टीम के अन्य सदस्य। इन युवाओं ने गर्मी के इस दौर में परिंडे लगाकर यह साबित कर दिया कि समाज सेवा केवल भाषणों से नहीं, बल्कि जमीनी मेहनत से होती है।
अब यह परिंडा अभियान सिर्फ शहर तक सीमित नहीं रहा, बल्कि आस-पास के गांवों तक भी इसकी प्रेरणा पहुंच चुकी है। जगह-जगह लोग अपने घरों, दुकानों और गलियों में परिंडे लगा रहे हैं। यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहा है, बल्कि संवेदनशीलता और जागरूक समाज की पहचान भी बन चुका है।
इस पूरे आयोजन ने यह साबित कर दिया कि जब सरकार और समाज एक साथ आएं, तो बदलाव ज़रूर होता है – चाहे वह इंसानों के लिए हो या बेजुबानों के लिए। चिड़ावा की यह पहल अब पूरे जिले के लिए एक उदाहरण बन गई है।