चिड़ावा, 24 मई 2025: चिड़ावा स्थित एम.डी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा घोषित 12वीं विज्ञान वर्ग के परिणामों में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए पूरे जिले में धूम मचा दी। संस्थान के शानदार नतीजों के जश्न में एक भव्य विजयी जुलूस निकाला गया, जिसने पूरे शहर को तालियों और पुष्पवर्षा से गूंजा दिया।
संस्थान के विज्ञान वर्ग में 5 विद्यार्थियों ने 97% से अधिक अंक हासिल किए, जबकि 14 छात्रों ने 95% से ऊपर और 69 छात्रों ने 90% से ज्यादा अंक पाकर एम.डी. को जिले में शिक्षा का सिरमौर बना दिया। टॉपर्स में रिया (97.60%) और ईशांत सैनी (97.60%) ने संयुक्त रूप से स्कूल टॉप किया। वहीं अक्षिता तामड़ायत और कृतिका ने 97.40%, रौनक ने 97.20% तथा जतिन मिटावा ने 96.60% अंक अर्जित किए।

एग्रीकल्चर संकाय में नवीन ने 96.40% अंक प्राप्त कर न केवल संस्थान में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की बल्कि झुंझुनूं जिले का टॉपर बन गया।
अन्य मेधावी छात्रों में आशु जानू (95.60%), मानसी सैनी (95.60%), सुमानिका (95.60%), जेसिका (95.20%), अंकिता कुमारी, अंशु व गरिमा (सभी 95%) ने भी चमकदार प्रदर्शन किया।
इस उपलब्धि पर आयोजित सम्मान समारोह में एम.डी. ग्रुप के चेयरमैन सुनील कुमार डांगी, प्रबंधक समित डांगी, एचआर हेड अज़ीज खान, सुनील पायल, प्रदीप शर्मा, जयवीर सिंह, नवाब शेख, जगदेव पूनिया, अमित बलवदा व ज्योति बलवदा सहित अन्य शिक्षकों और स्टाफ ने विद्यार्थियों और उनके परिजनों का पारंपरिक साफा पहनाकर, माल्यार्पण कर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया।
चेयरमैन सुनील डांगी ने कहा कि इस सफलता के पीछे विद्यार्थियों का अनुशासन, सतत अभ्यास और शिक्षकों पर विश्वास है। उन्होंने संस्थान के संस्कारयुक्त वातावरण को इसका मुख्य कारण बताया और सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

विजयी जुलूस की शुरुआत स्कूल परिसर से हुई, जो शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए आकर्षण का केंद्र बना। डीजे की थाप पर उत्साह से झूमते छात्र-छात्राओं के इस जुलूस का नगरवासियों ने जगह-जगह फूल बरसाकर स्वागत किया। अंत में विद्यालय परिसर में मिठाइयों का वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ।
एम.डी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन वर्तमान में कक्षा 6 से 10 तक प्री-फाउंडेशन, 11-12 फाउंडेशन, और आईआईटी, नीट, सीए, सीएस जैसे कोर्स के टारगेट बैच संचालित कर रहा है। इस शानदार परिणाम ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि एम.डी. ग्रुप न सिर्फ पढ़ाता है, बल्कि भविष्य भी गढ़ता है।