चिड़ावा: सोमवार शाम चिड़ावा-मंड्रेला रोड पर आलमपुरा गांव के पास दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बदनगढ़ निवासी रविन्द्र पुत्र घीसाराम गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चिड़ावा से मंड्रेला की ओर गलत दिशा में जा रहा बाइक सवार टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया।
टक्कर इतनी तेज थी कि आसपास लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत सूचना दी और कुछ ही देर में 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस चालक बंटी नूनिया और ईएमटी सतीश कुमार ने ग्रामीणों की मदद से घायल को चिड़ावा उपजिला अस्पताल पहुंचाया।
चिड़ावा उपजिला अस्पताल में डॉ. सुमनलता कटेवा और नर्सिंग स्टाफ ने रविन्द्र का प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टरों ने बताया कि युवक की हालत खतरे से बाहर है, लेकिन कमर में फ्रैक्चर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। स्थिति को देखते हुए उसे झुंझुनूं रेफर किया गया।
हादसे की सूचना मिलते ही टोनी डीजे साउंड के प्रोपराइटर और बदनगढ़ निवासी टोनी अस्पताल पहुंचे और घायल को लेकर झुंझुनूं रवाना हुए।





