चिड़ावा: उपखंड क्षेत्र में ट्रांसफार्मर से तांबे के तार और तेल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। मंगलवार देर रात तोला सेही में चोरों ने सिंगल फेज ट्रांसफार्मर को खंभे से गिराकर उसमें से तांबे का तार और तेल चुरा लिया। इस वारदात के चलते कई घरों की बिजली आपूर्ति बाधित रही और ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तोला सेही गांव में स्वामी सेही जीएसएस से जुड़े ट्रांसफार्मर को रात करीब एक से तीन बजे के बीच निशाना बनाया गया। चोरों ने स्योरला जोहड़ के पास लगे खंभे से ट्रांसफार्मर को नीचे गिराया और उसका तांबा निकाल लिया। ग्रामीणों इंद्रसिंह पूनियां, ऋषि पूनियां, सुधीर पूनियां, रमन शर्मा, वीरसिंह और रवि शर्मा ने बताया कि ट्रांसफार्मर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में खंभे के नीचे मिला। चोर खंभे से उसे नीचे गिराकर खोल ले गए और तार सहित उसमें भरा तेल निकाल ले गए। इस घटना के चलते करीब 15 से 20 घरों की बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत बिजली निगम को दी, लेकिन बुधवार शाम तक ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया। मौके पर निगम के लाइनमैन ने पहुंचकर निरीक्षण किया, जबकि पुलिस को सूचना देने के बावजूद देर शाम तक किसी अधिकारी द्वारा मौका मुआयना नहीं किया गया। इस मामले में जेईएन नवनीत कुमार ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
लगातार हो रही इन घटनाओं से ग्रामीणों में नाराजगी है और वे मांग कर रहे हैं कि बिजली निगम और पुलिस विभाग मिलकर इन चोरियों पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाएं, ताकि बिजली व्यवस्था सामान्य रह सके और इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।