चिड़ावा (झुंझुनूं): चिड़ावा ब्लॉक के नए BCMHO (Block Chief Medical Officer) के रूप में डॉ. संत कुमार जांगिड ने गुरुवार को पदभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनका प्राथमिक उद्देश्य जनस्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना, अस्पतालों की सुविधाओं का विस्तार करना और स्वास्थ्य अभियानों में पारदर्शिता लाना रहेगा। जांगिड़ ने शादगी पूर्ण तरीके से व बिना किसी औपचारिक समारोह के कार्यभार संभाला।
बुधवार को डॉ. तेजपाल कटेवा को तत्काल प्रभाव से जयपुर तलब (APO) किए जाने के बाद यह नियुक्ति की गई। राज्य सरकार के इस फैसले के बाद चिड़ावा स्वास्थ्य विभाग में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
आमजन में चर्चा है कि उप जिला अस्पताल में अब गत दिनों प्रारंभ हुआ विवाद थम जाएगा और अधिकारी व कर्मचारी स्वास्थ्य व्यवस्था पर ध्यान देंगे।





