चिड़ावा: शहर के उप जिला अस्पताल में इन दिनों उचक्का गैंग फिर से सक्रिय हो गया है। गुरुवार को हीरवा निवासी शीशराम पुत्र समंदर सिंह के साथ जेबतराशी की वारदात हुई। अस्पताल में भीड़ का फायदा उठाकर बदमाशों ने उनकी जेब से 5 हजार रुपए निकाल लिए और फरार हो गए।
हीरवा निवासी शीशराम इलाज के लिए डॉ. मान प्रकाश को दिखाने चिड़ावा उप जिला अस्पताल आए थे। डॉक्टर के चैंबर में भारी भीड़ थी। उसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने मौका देखकर उनका पर्स निकाल लिया।
शीशराम ने बताया कि उन्होंने अस्पताल के सामने पेट्रोल पंप स्थित एसबीआई एटीएम से 5 हजार रुपए निकाले थे। बाहर पार्किंग में पहुंचकर जब उन्होंने बाइक पार्किंग के पैसे देने के लिए पर्स ढूंढा तो वह गायब मिला।
अस्पताल परिसर में मौजूद लोगों ने बताया कि यहां जेबकटी की घटनाएं आम हो चुकी हैं, लेकिन ज्यादातर पीड़ित लोग शिकायत दर्ज नहीं करवाते, जिससे बदमाशों के हौसले बुलंद हैं।
पुलिस थाने में अब तक इस वारदात की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि अस्पताल में सुरक्षा बढ़ाई जाए और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी को सख्त किया जाए।
रोजाना सैकड़ों मरीजों की आवाजाही वाले चिड़ावा उप जिला अस्पताल में पर्याप्त सुरक्षा कर्मी नहीं हैं। भीड़भाड़ के समय जेबतराश आसानी से भीड़ में घुल-मिल जाते हैं और वारदात को अंजाम देकर निकल जाते हैं।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पुलिस को अस्पताल क्षेत्र में नियमित गश्त करनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।





