सुलताना: चनाना गांव में बीएसएनएल टॉवर से चारावास रोड की ओर गाडेला जोहड़ की सीमा पर चल रहे रास्ते के विवाद को लेकर सोमवार को राजस्व विभाग द्वारा नपती की गई। यह विवाद ताराचंद, दलीप और महावीर के बीच लंबे समय से चला आ रहा था।
राजस्व विभाग द्वारा चलाए जा रहे रास्ता खोलो अभियान के तहत कटानी रास्ते की पैमाइश की गई। यह कार्रवाई सरपंच चरणसिंह धींवा की पहल पर हल्का पटवारी कृष्ण कुमार गोवला और सरोज की देखरेख में की गई।
नपती के दौरान राजस्व टीम ने सीमांकन कर स्पष्ट किया कि सार्वजनिक रास्ते को अवरुद्ध नहीं किया जा सकता। इसके बाद सरपंच धींवा ने दोनों पक्षों को समझाइश दी और आपसी सहमति से रास्ता खुलवाया गया।
सरपंच का कहना है कि रास्ता खुलने से अब ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी और विवाद की स्थिति समाप्त हो गई है। उन्होंने बताया कि गांव में यदि कहीं और इस प्रकार की समस्याएं सामने आती हैं, तो प्रशासन द्वारा शीघ्र समाधान की कार्रवाई की जाएगी।