गुढ़ागौड़जी, 26 मई 2025: गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र में नौ माह पूर्व एक युवक पर हुए जानलेवा हमले के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह सफलता हाल ही में गठित की गई विशेष पुलिस टीम को पोसाना गांव में दबिश के दौरान मिली। गिरफ्तार किए गए आरोपी हैं—दीपक उर्फ जितू, हरिराम और विजेंद्र, जो घटना के बाद से ही भूमिगत थे और लगातार पुलिस को चकमा दे रहे थे।

इस कार्रवाई का नेतृत्व गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी राममनोहर ने किया, जो पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत एवं वृताधिकारी नवलगढ़ राजवीर सिंह के निर्देशन में गठित विशेष टीम का हिस्सा थे। टीम में सहायक उप निरीक्षक राजपाल सिंह, कांस्टेबल राजेश कुमार (बैज नं. 692) और संदीप कुमार (बैज नं. 1192) भी शामिल थे।
घटना का विवरण
यह मामला 18 सितंबर 2024 की रात का है, जब दिनेश कुमार नामक युवक पोसाना से अपने गांव गुढ़ागौड़जी लौट रहा था। रात करीब 8 बजे पेट्रोल पंप के पास सुनसान स्थान पर तीन युवकों—दीपक उर्फ जितू, हरिराम और विजेंद्र—ने उसे घेर लिया। आरोपियों ने दिनेश को पकड़कर बेरहमी से पीटा और उसके सिर पर धारदार हथियार से वार किया, जिससे उसका सिर फट गया। हमलावरों ने उसकी बाजू और टांगें भी तोड़ दीं। वारदात को अंजाम देने के बाद वे उसका मोबाइल फोन और चांदी का कड़ा लूटकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए।
गंभीर रूप से घायल दिनेश को एंबुलेंस से गुढ़ागौड़जी अस्पताल लाया गया, जहां से उसे तुरंत झुंझुनूं के खेतान अस्पताल रेफर किया गया। 19 सितंबर को पीड़ित के पिता हरफूल सिंह ने गुढ़ागौड़जी थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

विशेष टीम की कार्यवाही
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए गुढ़ागौड़जी पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की, जो पिछले कई महीनों से लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। हाल ही में गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने पोसाना गांव में दबिश दी, जहां से तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के बाद उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया।