अहमदाबाद, गुजरात: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार से अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरे में वे गांधीनगर और अहमदाबाद में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे तथा जनसभाओं को संबोधित करेंगे। शाह का यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
अमित शाह गांधीनगर नगर निगम (GMC) के तहत वावोल और पेथापुर क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का उद्घाटन करेंगे। इन स्वास्थ्य केंद्रों से स्थानीय नागरिकों को बेहतर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

इसके साथ ही शाह सेक्टर 21 और 22 को जोड़ने वाले एक अंडरपास का भी उद्घाटन करेंगे, जिससे शहर में यातायात का प्रवाह और अधिक सुगम होगा।
शाम के कार्यक्रम में, वे एक नवविकसित झील और गांधीनगर नगर निगम एवं डाक विभाग की अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके उपरांत वे कोलावडा गांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे
रविवार सुबह 10:30 बजे शाह अहमदाबाद की साइंस सिटी में गुजरात राज्य सहकारी संघ द्वारा आयोजित सम्मेलन को संबोधित करेंगे, जिसमें राज्यभर से सहकारिता क्षेत्र के प्रतिनिधि भाग लेंगे। यह सम्मेलन सहकारिता के क्षेत्र में केंद्र सरकार की पहलों को मजबूती देने के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है।
इसके बाद शाह अहमदाबाद नगर निगम की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और आम जनता से संवाद करेंगे।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अमित शाह का बड़ा बयान
गृह मंत्री ने शुक्रवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ राजनीतिक संकल्प, एजेंसियों की सटीक खुफिया जानकारी, और भारतीय सशस्त्र बलों की अचूक मारक क्षमता का परिचायक है।
“ऑपरेशन सिंदूर भारत की तीनों सेनाओं — थल सेना, वायु सेना और नौसेना — की सामूहिक ताकत का प्रतीक है। इसके साथ ही सीमा सुरक्षा बल और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की भूमिका भी सराहनीय रही है। पूरा देश इन पर गर्व करता है।” – अमित शाह