चिड़ावा: रविवार शाम को गांव नूनिया गोठड़ा में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब खेत में ग्वार निकालते समय 36 वर्षीय युवक 11 हजार वॉल्ट की बिजली लाइन की चपेट में आ गया। बिजली का तेज झटका लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, सुरेश कुमार पुत्र सुभाष चंद्र निवासी देवीपुरा, थाना राजगढ़, जिला चूरू रविवार शाम लगभग 5 बजे गांव नूनिया गोठड़ा के एक खेत में मशीन से ग्वार निकालने का काम कर रहा था। अचानक मशीन खेत के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वॉल्ट की हाई-वोल्टेज लाइन के संपर्क में आ गई। बिजली के जोरदार झटके से सुरेश कुमार अचेत होकर गिर पड़ा।
हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने सुरेश को चिड़ावा के एक निजी अस्पताल पहुंचाया वहां चिकित्सकों ने सुरेश को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंचे, जहां माहौल गमगीन हो गया।
युवक सुरेश के शव को चिड़ावा उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। घटना की सूचना पर चिड़ावा थाना पुलिस के एएसआई धर्मपाल, अंकित राव व हेड कांस्टेबल अमित अस्पताल पहुंचे। प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह नूनिया गोठड़ा क्षेत्र बगड़ थाना क्षेत्राधीन है, जिसके बाद सूचना बगड़ पुलिस को दी गई। सोमवार सुबह बगड़ थाना पुलिस के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।





