खेतड़ी, 4 जून 2025: क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सीकर एसीबी टीम ने रेंजर मुकेश मीणा को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय के डीजी रविप्रकाश मेहरड़ा के निर्देशन में की गई। शिकायत के सत्यापन के बाद खेतड़ी थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

आरोप है कि रेंजर मुकेश मीणा ने लकड़ी तस्करी को नजरअंदाज करने के एवज में परिवादी से मंथली रिश्वत की मांग की थी। परिवादी गिरवर सिंह द्वारा एसीबी को की गई शिकायत के आधार पर टीम ने पहले मामले का सत्यापन किया, जिसके बाद योजना बनाकर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
बताया गया है कि मुकेश मीणा खेतड़ी कोर्ट परिसर में परिवादी से 10 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था, इसी दौरान एसीबी टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्तारी के तुरंत बाद खेतड़ी थाना परिसर में कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ की गई, जहां संबंधित दस्तावेजों और साक्ष्यों को संकलित कर आगे की जांच शुरू की गई है।

एसीबी अधिकारियों ने पुष्टि की कि पूरे मामले में स्पष्ट रूप से रिश्वत की मांग और स्वीकृति सामने आई है। अब मामले की विस्तृत जांच कर अन्य संभावित आरोपियों व पक्षों की भूमिका को भी खंगाला जाएगा। कार्रवाई से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है और आमजन में एसीबी की तत्परता को लेकर सकारात्मक संदेश गया है।