पिलानी, 5 अक्टूबर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन सृजन अभियान के तहत पिलानी में विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया। पिलानी विधायक पितराम सिंह काला के निवास पर आयोजित सम्मेलन में एआईसीसी पर्यवेक्षक कैप्टन प्रवीण डावर भी पहुंचे।

कैप्टन प्रवीण डावर विधानसभा क्षेत्र के पिलानी एवं चिड़ावा ब्लॉक के कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मिले तथा जिलाध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी कर सभी की व्यक्तिगत राय की जानकारी ली। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पीसीसी पर्यवेक्षक रामजीलाल शर्मा, जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा व पिलानी विधायक पितराम सिंह काला थे।
प्रमुख वक्ता केंद्रीय पर्यवेक्षक कैप्टन प्रवीण डावर ने कांग्रेस के इतिहास एवं नीतियों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि हमें जमीनी स्तर से लेकर उच्च स्तर तक के कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर आरएसएस एवं भाजपा के द्वारा की जा रही झूठ एवं पाखंड की राजनीति का मुकाबला करना है। कैप्टन डावर ने जिलाध्यक्ष पद के लिए कहा कि हमें साफ-सुथरी छवि के साथ एक ऐसे व्यक्ति को चुनना है, जो सभी को साथ लेकर चल सके।
ये रहे मौजूद

इस अवसर पर पूर्व प्रधान निहाल सिंह रणवा, राजकुमार राठी, चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष संजय सैनी, पिलानी ब्लॉक अध्यक्ष विनोद काजला, सुनीता धतरवाल, विनीता रणवा जिप सदस्य, रोहिताश्व रणवा, बीबीसी सचिव सुभाष भाम्बू, नगर अध्यक्ष सुनील शर्मा, डॉ माधवानंद सारस्वत, अनिल कटेवा, महेंद्र सिलायच, प्रेम प्रकाश मोयल, प्रदीप झाझड़िया, अनिल जांगिड़, रणधीर गोठवाल, मेहर कटारिया, नरेंद्र मंडाड़, होशियार सिंह, हवा सिंह यादव, राजेश फरट, सुमेर सिंह, महावीर जोया, शीशरामसैनी, नागर मल, विजेंदर बदनगढ़, संत कुमार भांबू, अनुज गोस्वामी, सतवीर मेघवाल, अनिल कुमार सैनी, विधान चंद्र, ताराचंद, रणबीर पूनिया, रामजीलाल सैनी, गोपीचंद जांगिड़, सुरजाराम धत्तरवाल, ताहिर खान, विजेंद्र सिंह, रवि शर्मा, उम्मेद सिंह डूडी, प्रताप सिंह खुडिया, राजेंद्रसिंह, रमेश डूडी, संदीप धत्तरवाल, दिनेश कुमार महारानियां, संतकुमार चावला, विनोद पूनिया, रंजीत शेखावत, नबील खान, डॉ हरीसिंह सांखला, परमानंद बुडानिया, लीलाराम भूपेश, महावीर लांबा, सत्यवीर जांगिड़, रामप्रताप शर्मा, सांवरमल शास्त्री, प्रेमचंद स्वामी, बलवीर रणवा, सुरेश नोवाल, मोतीलाल बाडेटिया, अरविंद बाडेटिया, लालचंद लांबा, विक्रम कटेवा, पालाराम मंड्रेला, मनोज भास्कर, पुरुषोत्तम चेजारा, राधेश्याम डालमिया, राजेश भड़िया, रणबीर भूकर, प्रवीण पाडिया सहित अन्य कार्यकर्ता व पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।





