Thursday, June 12, 2025
Homeचिड़ावाएमडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन, चिड़ावा में बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर...

एमडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन, चिड़ावा में बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर निकाला गया सम्मान जुलूस

चिड़ावा, 29 मई 2025: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा 29 मई 2025 को घोषित 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में एमडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन, चिड़ावा के विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। इस अवसर पर संस्था की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के सम्मान में विजयी जुलूस निकाला गया, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा।

Advertisement's
Advertisement’s

विद्यालय की छात्रा प्रियांशी सैनी ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य स्तर पर टॉपर्स में स्थान हासिल किया है। वह नरेंद्र कुमार सैनी की पुत्री हैं, जो सब्जी विक्रेता हैं, जबकि माता गृहिणी हैं। प्रियांशी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने बड़े भाई मोनू सैनी को दिया है, जिन्हें वह अपना प्रेरणास्रोत मानती हैं।

इस परीक्षा में विद्यालय के 6 विद्यार्थियों ने 97 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, वहीं 18 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक और 53 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता को सिद्ध किया।

एमडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन, चिड़ावा में बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर निकाला गया सम्मान जुलूस

इनमें प्रमुख रूप से यशस्वी भारद्वाज (97.83), सुहानी (97.50), पलक (96.33), दीपिका (96.17), धीरेन तंवर, दीक्षा जांगिड़, प्रियांशु बराड़, विकेश जाखड़, विनय (95.83), मुस्कान मील (95.67), चंद्रशेखर सैनी, हिमांशु, सौम्य दाधीच (95.50), हिमांशी कंवर (95.33), आराध्या चौधरी, कृष्ण वर्मा (95.17), बिंदिया कुमारी और अन्य विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए।

विद्यालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह का शुभारंभ चेयरमेन सुनील कुमार डांगी, समित डांगी और मैनेजमेंट सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को साफा बांधकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

इसके बाद विद्यालय से शुरू हुआ विजयी जुलूस शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरा। जगह-जगह नगरवासियों ने फूल बरसाकर विद्यार्थियों का स्वागत किया।

Advertisement's
Advertisement’s

चेयरमेन सुनील कुमार डांगी ने विद्यार्थियों की इस सफलता का श्रेय नियमित पढ़ाई, शोध आधारित शिक्षा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षण प्रणाली और संस्कारयुक्त वातावरण को दिया। विद्यार्थियों ने भी अपने उत्कृष्ट परिणाम का श्रेय विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और अभिभावकों के सहयोग को बताया।

समारोह के दौरान सभी विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक उत्साहपूर्वक डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए।

इस मौके पर प्रबंधन सदस्य अजीज खान, जयवीर सिंह भड़िया, सुनील पायल, अंकित शर्मा, प्रदीप शर्मा, अमित बलवदा, ज्योति बलवदा, जगदेव सिंह पूनिया सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!