चिड़ावा: क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बिजौली में अध्ययनरत छात्र रणवीर, जिसे विद्यालय में कार्तिक के नाम से जाना जाता है, ने एनएमएमएस और श्रेष्ठा योजना दोनों में चयनित होकर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। रणवीर मूल रूप से जयपुर जिले के लोहरवाड़ा गांव का निवासी हैं। वो वर्तमान में बिजौली गांव में अपने फूफा रामस्वरूप और बुआ बीरमा के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा हैं।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुशीला सिंह के नेतृत्व में विद्यालय स्टाफ ने छात्र की सफलता हेतु निरंतर मार्गदर्शन किया। स्टाफ सदस्यों में रीतू, पूनम, सुदेश, सरिता, कपूरी और सुनीता ने विशेष रूप से छात्र की तैयारी में सहयोग दिया। विद्यालय परिवार का मानना है कि छात्र की मेहनत के साथ-साथ शिक्षकगणों के सामूहिक प्रयासों से यह उपलब्धि संभव हो पाई है।
युवा सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप सिंह राठौड़ ने बताया कि कार्तिक पढ़ाई के साथ-साथ घरेलू कार्यों और खेतीबाड़ी में भी रुचि रखता है। अब एनएमएमएस योजना के अंतर्गत नेशनल लेवल पर क्वालिफाई करने के बाद उसे 48,000 रुपये की छात्रवृत्ति सरकार द्वारा दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित श्रेष्ठा योजना की परीक्षा में उन्होंने ऑल इंडिया स्तर पर 1544वीं रैंक हासिल की है। इस उपलब्धि के चलते कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई के लिए उसे किसी भी मान्यता प्राप्त निजी संस्था में हॉस्टल और स्कूल की फीस सहित अन्य आवश्यकताओं का खर्चा भारत सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
इस उपलब्धि के चलते गांव व विद्यालय में प्रसन्नता का माहौल है और रणवीर की सफलता आने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है। विद्यालय परिवार ने आशा जताई है कि रणवीर भविष्य में भी इसी प्रकार परिश्रम करता रहेगा और क्षेत्र का गौरव बढ़ाता रहेगा।