चिड़ावा: शहर के गांधीनगर स्थित बालाजी मंदिर से मंगलवार शाम भव्य दीपोत्सव यात्रा “एक दीया एकता के नाम” की शुरुआत हुई। यह दीप यात्रा सामुदायिक भवन के बालाजी मंदिर से होकर स्टेशन रोड स्थित चार मरुवा बालाजी धाम मंदिर पहुंची, जहां 1100 मिट्टी के दीयों से पूरा परिसर आलोकित हो उठा।
अभय सिंह बडेसरा की अगुवाई में हुआ आयोजन
इस दीपोत्सव यात्रा का नेतृत्व नगरपालिका उपाध्यक्ष अभय सिंह बडेसरा ने किया। आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और पुरुष हाथों में दीपक लिए जय श्रीराम के उद्घोष करते हुए शामिल हुए। यात्रा में सबसे अधिक ध्यान आकर्षित किया पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाओं ने, जिन्होंने रंग-बिरंगे घाघरा-चुनड़ी पहन रखी थीं।
स्वदेशी अपनाओ के संदेश के साथ दीयों की रौशनी
यात्रा में केंद्र सरकार के “स्वदेशी अपनाओ” अभियान को समर्थन देने का संदेश भी दिया गया। आयोजन समिति ने बताया कि इस दीपोत्सव का उद्देश्य मिट्टी के दीए जलाकर स्थानीय कारीगरों को रोजगार दिलाने की प्रेरणा देना था। यह दीप यात्रा पर्यावरण-संरक्षण और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बनकर निकली।
दीपों की कतारों से सजा पूरा मार्ग
पूरे मार्ग पर दोनों ओर श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्ज्वलित किए, जिससे शहर का वातावरण अलौकिक और भक्तिमय बन गया। मंदिर परिसर से लेकर मुख्य सड़क तक दीपों की रोशनी ने दीपावली से पूर्व आज की संध्या को यादगार बना दिया।





