इंदौर, मध्य प्रदेश: इंदौर की रहने वाली सोनम रघुवंशी और उनके पति राजा रघुवंशी 11 मई 2025 को शादी के बाद हनीमून मनाने शिलांग (मेघालय) गए थे। दोनों 20 मई को शिलांग पहुंचे और आखिरी बार 23 मई को परिवार से संपर्क किया गया। इसके बाद दोनों के फोन बंद हो गए और 25 मई को उनकी किराए की स्कूटी सोहरारिम क्षेत्र में लावारिस हालत में मिली।
2 जून को वेई सॉडोंग झरने के पास एक गहरी खाई में राजा रघुवंशी का शव सड़ी-गली अवस्था में बरामद हुआ। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया, लेकिन सोनम का कोई सुराग नहीं मिला। अपहरण, मानव तस्करी जैसी आशंकाएं जताई गईं। मामला तूल पकड़ने लगा और सोशल मीडिया पर #JusticeForRaja ट्रेंड करने लगा।

गाजीपुर के ढाबे पर सोनम की लोकेशन से हुआ बड़ा खुलासा
9 जून 2025 को सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के एक हाईवे ढाबे पर मिलीं। उन्होंने वहीं से अपने भाई को फोन कर अपनी लोकेशन साझा की। इसके बाद गाजीपुर पुलिस हरकत में आई और सोनम को हिरासत में लिया। शुरुआती जांच में सोनम थकी हुई और मानसिक रूप से परेशान पाई गईं।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि सोनम गाजीपुर कैसे पहुंचीं—क्या उन्होंने खुद भागकर ऐसा किया या किसी की मदद से वहां पहुंचीं?
सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी और पुलिस का बड़ा दावा
मेघालय के डीजीपी आई नोंग्रांग ने बयान दिया है कि सोनम रघुवंशी ने कथित तौर पर भाड़े के हत्यारों को बुलाकर अपने पति राजा की हत्या करवाई। उन्होंने कहा कि इस मामले में सोनम समेत कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मध्य प्रदेश से तीन कथित हत्यारों को गिरफ्तार किया गया, वहीं सोनम ने गाजीपुर में “आत्मसमर्पण” किया।
सीएम कॉनराड संगमा ने ट्वीट कर मेघालय पुलिस को 7 दिन में केस सुलझाने पर बधाई दी और कहा कि एक आरोपी की तलाश अभी भी जारी है।
परिवार का दावा: सोनम निर्दोष, CBI जांच की मांग
सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने मीडिया को बताया कि उन्हें अपनी बेटी पर पूरा भरोसा है और वह हत्या जैसी किसी घटना में शामिल नहीं हो सकती।
“मेघालय पुलिस कहानियां गढ़ रही है। मेरी बेटी खुद गाजीपुर पहुंची, उसे गिरफ्तार नहीं किया गया। हम प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर CBI जांच की मांग करेंगे।”
उन्होंने मेघालय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि वहां के पुलिस अफसरों को मामले की निष्पक्ष जांच के बाद जेल जाना पड़ेगा।

अब तक की जांच में क्या सामने आया
- साक्ष्य: घटनास्थल से पुलिस को एक दाओ (धारदार हथियार), टूटी मोबाइल स्क्रीन, एक स्मार्टवॉच और एक रेनकोट मिला है।
- राजा की हत्या की जगह: वेई सॉडोंग झरना, जो पर्यटकों के लिए लोकप्रिय स्थल है लेकिन खतरनाक इलाकों में शामिल।
- संदेह: हत्या पूर्व नियोजित थी या तत्कालिक बहस में हुई—इस पर जांच जारी।
- SIT, NDRF, साइबर सेल: सोनम की तलाश और घटना की जांच में लगातार लगे हुए थे।
- मध्य प्रदेश पुलिस: शिलांग पुलिस को सहयोग कर रही है।
सामने खड़े हैं कई सवाल
- क्या सोनम सच में हत्या में शामिल थीं या किसी साजिश का शिकार बनीं?
- वे 17 दिन कहां थीं और गाजीपुर तक कैसे पहुंचीं?
- क्या हत्या पैसे, प्रेम-त्रिकोण या पारिवारिक विवाद का परिणाम थी?
- जिन तीन भाड़े के हत्यारों की गिरफ्तारी हुई है, उनका सोनम से क्या संबंध है?
सोनम के भाई गोविंद की प्रतिक्रिया
शिलांग में अपनी बहन की तलाश कर रहे गोविंद रघुवंशी ने मीडिया से कहा—
“हमें यकीन था कि मेरी बहन जिंदा है। भगवान का शुक्र है कि वह मिल गई। अब बस हम चाहते हैं कि सच सबके सामने आए।”