पिलानी, 13 जुलाई: बिट्स पिलानी के मुख्य सभागार में रविवार, 13 जुलाई को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। दीक्षांत समारोह में 1706 स्टूडेंट्स को डिग्रियां प्रदान की गई, जिनमें 1324 स्नातक डिग्रियां, 279 स्नातकोत्तर डिग्रियां और 103 डॉक्टरेट डिग्रियां शामिल थीं। समारोह के मुख्य अतिथि देश के पूर्व चीफ जस्टिस धनंजय वाई. चंद्रचूड़ थे, जबकि अध्यक्षता उद्योगपति व चांसलर डॉ कुमार मंगलम बिरला ने की।
दीक्षांत समारोह के इस खास मौके पर डॉ कुमार मंगलम बिरला ने बिट्स पिलानी के समृद्ध इतिहास में मील का पत्थर साबित होने वाली 3 महत्वपूर्ण घोषणाएं की। डॉ कुमार मंगलम बिरला ने बिट्स के पिलानी, गोवा और हैदराबाद कैम्पस में बुनियादी ढांचे के विस्तार और उन्नयन के लिए प्रोजेक्ट विस्तार के तहत 1,219 करोड़ रुपए का निवेश करने की घोषणा की। इसके अलावा आंध्र प्रदेश के अमरावती में 35 एकड़ भूभाग में एआई+ कैम्पस बनाने और और संस्थान के अपने एडटेक प्लेटफ़ॉर्म बिट्स पिलानी डिजिटल को लॉन्च करने की घोषणा की। डॉ कुमार मंगलम बिरला ने बताया कि अगले पाँच वर्षों में, बिट्स पिलानी डिजिटल का लक्ष्य 32 कार्यक्रम (11 डिग्री और 21 प्रमाणपत्रों सहित) शुरू करना और 1,00,000 से अधिक शिक्षार्थियों तक पहुँचना है।
मुख्य अतिथि पूर्व चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने स्नातक हो रहे छात्रों को बधाई दी और अपने स्वयं के दीक्षांत समारोह के अनुभव को साझा करते हुए यह बताया कि बिट्स पिलानी की शिक्षा किस प्रकार परिवर्तनकारी संभावनाओं के दवार खोलती है। उन्होंने तकनीकी नवाचार में सहानुभूति, नैतिकता और सामाजिक ज़िम्मेदारी के महत्व पर बल दिया। उन्होंने स्नातकों से केवल सिस्टम बनाने के बजाय समझ विकसित करने का आग्रह किया और यह ज़ोर देकर कहा कि इंजीनियरों की नागरिक ज़िम्मेदारी है कि वे प्रौद्योगिकी और समाज के बीच की दूरी समन्वित करें।

दीक्षांत समारोह के दौरान उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धि के लिए बिट्स पिलानी परिसर के छात्र कुलकर्णी देव श्री को स्वर्ण पदक, यश पांडे को रजत पदक तथा आर्दश गोयल को कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रेम जैन (1973 बैच) व सिड मुखर्जी (1988 बैच) को बिट्स रत्न पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया। डिस्टिनग्विसड एल्यूमिनस अवार्ड, डिस्टिनग्विसड सर्विसेज अवार्ड, बिट्स पिलानी यंग एचीर्वस अवार्ड सहित विभिन्न श्रेणियों में अन्य अवार्ड्स भी प्रदान किए गए।

दीक्षांत समारोह का नेतृत्व बिट्स पिलानी के रजिस्ट्रार कर्नल एस. चक्रवर्ती (सेवानिवृत्त) द्वारा किया गया। वाईस चांसलर प्रोफेसर वी. रामगोपाल राव, डायरेक्टर प्रोफेसर सुधीर कुमार बरई, प्रशासनीक अधिकारी प्रोफेसर एन.वी.एम.राव ने भी समारोह को संबोधित किया।