गुजरात, अहमदाबाद: गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर एक बड़ा हवाई हादसा सामने आया है। अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए रवाना हुआ एअर इंडिया का अंतरराष्ट्रीय विमान टेक-ऑफ के कुछ ही मिनटों बाद मेघानीनगर इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में क्रू मेंबर्स सहित कुल 242 लोग सवार थे। घटना की पुष्टि अहमदाबाद पुलिस कंट्रोल रूम ने कर दी है।

हादसे की जगह पर धुएं का बड़ा गुबार, अफरातफरी का माहौल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान के गिरते ही ज़मीन से एक जोरदार धमाके की आवाज़ सुनाई दी और तुरंत बाद आसमान में काले धुएं का बड़ा गुबार छा गया। मेघानीनगर क्षेत्र से सटे धारपुर की ओर यह दृश्य सबसे पहले दिखाई दिया, जहां आस-पास के लोगों में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।
VIDEO | Ahmedabad: Smoke seen emanating from airport premises. More details are awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 12, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7)
(Source: Third Party) pic.twitter.com/qbO486KoEo
रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू — फायर ब्रिगेड और NDRF की टीमें मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां, एम्बुलेंस, और एनडीआरएफ की इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने और घायलों को सुरक्षित निकालने का अभियान शुरू कर दिया गया है। प्रशासन के अनुसार, अभी तक कितने लोग जीवित बचे हैं या घायल हुए हैं, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

अभी तक क्रैश के कारणों की पुष्टि नहीं, DGCA ने शुरू की जांच
डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच के आदेश दे दिए हैं। शुरुआती जानकारी में तकनीकी खराबी की संभावना जताई जा रही है, लेकिन अब तक कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।