चिड़ावा: थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने अवैध आर्म्स एक्ट के वर्ष 2003 के मामले में 10 साल से फरार स्थाई वारंटी महेन्द्र को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी की यह कार्रवाई थाना चिड़ावा पुलिस ने वृताधिकारी विकास धींधवाल और थानाधिकारी आशाराम गुर्जर के सुपरविजन में की गई।
मामला वर्ष 2003 का है, जिसमें कोर्ट केस नंबर 455/2003 (एफआईआर नंबर 138/03, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट) के तहत महेन्द्र के खिलाफ स्थाई वारंट जारी हुआ था। आरोपी महेन्द्र पुत्र बंशी गुर्जर, उम्र 40 वर्ष, निवासी छाजाला की ढाणी तन दातिल थाना प्रागपुरा, जिला जयपुर ग्रामीण बताया गया है। वह वर्ष 2015 से फरार चल रहा था और ट्रकों पर ड्राइविंग का काम करते हुए असम, गुवाहाटी और गुजरात जैसे राज्यों में छिपकर रह रहा था।
थाना चिड़ावा के पुलिसकर्मी अमित सिहाग को जानकारी मिली कि आरोपी महेन्द्र अपने गांव आया हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 8 अक्टूबर 2025 को जयपुर ग्रामीण जिले के छाजाला की ढाणी (थाना प्रागपुरा) से आरोपी को दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद महेन्द्र को चिड़ावा लाया गया, जहां से उसे 9 अक्टूबर को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस टीम में थानाधिकारी आशाराम गुर्जर, राजेन्द्र सिंह, अमित सिहाग और प्रदीप कुमार शामिल रहे।
अभियान के दौरान इन पुलिसकर्मियों ने लगातार निगरानी और ट्रैकिंग कर आरोपी की लोकेशन का पता लगाया। खास तौर पर अमित सिहाग का योगदान इस गिरफ्तारी में अहम रहा, जिन्होंने खुफिया इनपुट जुटाकर टीम को सटीक जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि फरार अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
झुंझुनूं पुलिस ने हाल के महीनों में कई वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिससे अपराध पर नकेल कसने में मदद मिली है।





