चिड़ावा, 9 जून 2025: सामाजिक चेतना और शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय अम्बेडकर शिक्षा समिति ने एक बार फिर समाज में शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रतिभा खोज सेमिनार का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को प्रेरित करने वाले वक्तव्यों और सामाजिक नवाचार की भावना को केंद्र में रखा गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के संरक्षक रोहिताश मेहरानिया ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पिलानी विधायक पितराम सिंह काला मौजूद रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश बसवाला, बाबूलाल सोलंकी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं लांबा गोठड़ा के सरपंच संजय सैनी, बलबीर काला और अनिल जांगिड़ उपस्थित थे।
इस अवसर पर 10वीं बोर्ड परीक्षा में 93.50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा शिवांगी गोरा, जो धर्मपाल गोरा की पुत्री है, और 12वीं परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली भावना सोलंकी, सावरमल सोलंकी की पुत्री, को झाबर राम काला फाउंडेशन द्वारा 1100-1100 रुपये की नगद राशि देने की घोषणा की गई। इसके साथ ही कक्षा 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली आठ प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विधायक पितराम सिंह काला ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा शेरनी का दूध है, जो इसे ग्रहण करेगा वही जीवन में गर्जना करेगा। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को हर हाल में पढ़ाएं। समिति के संरक्षक रोहिताश मेहरानिया ने कहा कि शिक्षा के लिए बाबा साहब अंबेडकर, महात्मा फुले और संत गाड़गे जैसे महापुरुषों ने संघर्ष किया। आज के समय में जब शिक्षा का निजीकरण बढ़ रहा है और यह आमजन के लिए महंगी होती जा रही है, ऐसे में पढ़े-लिखे समाज की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।
उन्होंने यह भी बताया कि समिति द्वारा एक ‘बुक बैंक’ की स्थापना की गई है, जहां प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें विद्यार्थियों को निःशुल्क पढ़ने के लिए उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे पढ़ें और समाज में आगे बढ़ें।

इस अवसर पर ओमप्रकाश बसवाला और संजय सैनी ने भी अपने विचार साझा किए और शिक्षा की उपयोगिता पर बल दिया। कार्यक्रम में दलिप कुमार बालान, राजेश कुमार बालान, संदीप सोलंकी, मातादीन माहीच, हरिराम सोलंकी, धर्मपाल गोरा, मास्टर रणधीर, राधेश्याम रेगर, बियालाल पनिहार, रतिराम धानिया, सावित्री देवी, कौशल्या देवी और सरोज देवी समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव सीताराम पंवार ने किया।
समिति का यह आयोजन समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक प्रेरणादायी प्रयास साबित हुआ।