झुंझुनूं: राजस्थान सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव करते हुए तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के व्यापक तबादले किए हैं। राजस्व मंडल अजमेर द्वारा जारी आदेशों में 51 तहसीलदार और 34 नायब तहसीलदारों के स्थानांतरण किए गए हैं। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे और अधिकारियों को बिना अवकाश अपने नए पद पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।
झुंझुनूं जिले में हुए प्रमुख तबादले
झुंझुनूं जिले से संबंधित तबादलों में कई अहम बदलाव किए गए हैं।
उदयपुरवाटी तहसीलदार रजनी यादव को स्थानांतरित कर तहसीलदार कांमा (जिला डीग) नियुक्त किया गया है, जबकि झुण्डाराम कुडी को बापिणी (फलौदी) से उदयपुरवाटी का नया तहसीलदार बनाया गया है। इसके अलावा सीताराम कुमावत, जो चूरू जिले में भू-अभिलेख तहसीलदार के पद पर कार्यरत थे, अब नवलगढ़ तहसीलदार के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे। पवन कुमार, जो पहले बिसाऊ के नायब तहसीलदार थे, अब सरदारशहर (चूरू) में कार्यभार संभालेंगे। मुकुंदगढ़ के नायब तहसीलदार रामस्वरूप का तबादला सीकर ग्रामीण (सीकर) में किया गया है, वहीं रमेश कुमार को देशनोक (बीकानेर) से मुकुंदगढ़ नायब तहसीलदार पद पर लगाया गया है। रतनगढ़ (चूरू) के नायब तहसीलदार किशनाराम को सूरजगढ़ (झुंझुनूं) भेजा गया है, जबकि सुदेश कुमार को बाड़मेर से बिसाऊ (झुंझुनूं) में पदस्थापित किया गया है।
राजस्व मंडल के निबंधक द्वारा जारी आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि यह सभी तबादले तुरंत प्रभाव से लागू होंगे। सभी संबंधित जिला कलेक्टरों, आयुक्तों और विभागों को आदेशों की प्रतियां भेजी गई हैं ताकि नई नियुक्तियों का कार्यग्रहण शीघ्र पूरा हो सके।
निर्देशों के अनुसार सभी अधिकारी बिना किसी कार्यविराम या अवकाश लिए तत्काल अपने नए पद पर कार्यभार ग्रहण करेंगे। राजस्व मंडल ने चेतावनी दी है कि अनुपालन रिपोर्ट तय समय सीमा में ई-मेल के माध्यम से नहीं भेजने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।




